धारा-01- सपोर्ट हब का सदस्य बनने का निर्णय मेरे द्वारा अपनी स्वेच्छा से लिया गया है
धारा-02- सपोर्ट हबके द्वारा चलाये जा रहे आर्थिक अनुदान सहायता संगठन में अनुदान करने का निर्णय भी मेरा स्वयं का है।
धारा-03- मुझे पूर्व में ही यह ज्ञात कराया गया है कि मेरे द्वारा दान की गयी राशि को मैंने अपनी मेहनत व ईमानदारी से अर्जित किया है, इस राशि को अर्जित करने के लिए मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधि नहीं की गई है।
धारा-04- मुझे सपोर्ट हब के अधिकारी व सदस्य के माध्यम से यह भी ज्ञात है कि मेरे द्वारा दान की गयी राशि मुझे प्राप्त नहीं होगी अतः एक बार दान कर देने के पश्चात मेरे द्वारा राशि वापसी की मांग नहीं की जाएगी।
धारा-05- सपोर्ट हब के द्वारा चलाये जा रहे आर्थिक सहायता अभियान के नियमाअनुसार बगैर अनुदान किये मुझे भी अनुदान प्राप्त नहीं होगा। मैं इस नियम से पूर्णतः सहमत हूँ।